रायपुर- छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों के बीच सरकार के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा है कि राष्ट्रीय नेता तो छोड़िए स्थानीय नेता भी डर के मारे जनता के बीच जाने से बच रहे हैं. बीजेपी आक्रामक प्रचार अभियान में जुटी हैं, वहीं कांग्रेस में अब तक टिकट को लेकर खींचतान चल रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि राज्य में चौथी बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी. बृजमोहन ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में वातावरण बना हुआ है. चौथी बार हम सरकार बनाएंगे. इस बार हम 49-50 पर नहीं रूकेंगे. 65 प्लस सीटें जीतकर लाएंगे. चुनाव को लेकर बीजेपी का काम बेहतर ढंग से चल रहा है.
टिकट वितरण को लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चल रही विरोध की स्थिति को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी में मतभेद हो सकता हैं, लेकिन मनभेद की स्थिति नहीं है. पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम जो अटल दृष्टि पत्र लेकर आ रहे हैं, उसमें राज्य में सकारात्मक विकास होगा. सड़क की समस्या खत्म होगी, किसानों की आय दोगुनी होगी, रोजगार के नए आयाम खुलेंगे. हर वर्ग के विकास की झलक अटल दृष्टि पत्र में देखने को मिलेगी.

किसान बिरादरी से 60 प्रत्याशी मैदान में

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किसान हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहे हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें 60 चेहरे ऐसे हैं जो किसान परिवार से जुड़े हैं. किसानों के लिए बीजेपी सरकार ने कई काम किए हैं. उन्होंने विकास कार्यों का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि राज्य में साढ़े पांच लाख पंप हो गए हैं. 50 हजार सोलर पंप किसानों को दिया गया है. सिंचाई प्रतिशत 20 से बढ़कर 36 फीसदी हो गया है.

बस्तर की घटनाओं को ज्यादा प्रचारित नहीं करना चाहिए

बस्तर में नक्सल घटना में एक पत्रकार समेत तीन जवानों की शहादत से जुड़े सवाल पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बस्तर की घटना को ज्यादा प्रचारित नहीं करनी चाहिए. माओवादी यही प्रचार चाहते हैं. इसलिए ही घटनाओं को अंजाम देते हैं. शहीद जवानों के प्रति हमारी संवेदना है. मंत्री ने कहा कि चौथी बार बीजेपी सरकार आने के बाद माओवादियों का समूल नाश करेंगे.