कांकेर। मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मुद्दा विहीन है इसलिए गाय और गोबर के पीछे पड़ी है. भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. चुनाव करीब आएगा तो और रणनीति बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसानों को बोनस दे रही है तो कुछ नेता खुश नहीं है, क्योंकि अब उनके हाथ की लाठी चली गई है. कांग्रेस ने दो साल तक किसानों के बोनस को मुद्दा बनाया अब राजनीति कर रहें हैं.
मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने यह बात कांकेर जिला के दौरे के दौरान कही. दरअसल मंत्री पाण्डेय उच्च शिक्षा मंत्री होने के साथ ही साथ कांकेर जिला के प्रभारी मंत्री भी हैं.