राजनांदगांव। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया आज राजनांदगांव के ग्राम अंजोरा स्थित वृंदावन गौठान रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क पहुंची. मंत्री ने राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा के साथ वृंदावन रसोई में टमाटर चटनी के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन चिला, गुलगुला भजिया का स्वाद लेते हुए स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके कार्यों की जानकारी ली.

महिलाओं ने बताया कि वृंदावन गौठान बनने के बाद ढाबा चला रही हैं. यहां अतिथियों के साथ आसपास के नागरिक, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी सैर करने और गौठान देखने आते हैं. अब तक ढाबा में 14 हजार 800 रुपए की बिक्री कर चुकी हैं. रोजाना 400-500 रुपए का विक्रय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके आय का जरिया बन गया है. इस दौरान महिलाओं ने मंत्री को गौठान में उत्पादित हर्बल गुलाल और मिठाई भेंट की. वहीं मंत्री ने गौठान में कार्य कर रही महिलाओं को श्रम कार्ड वितरण किया. इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर उपस्थित थे.

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने गौठान के रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया और महिलाओं से चर्चा कर कार्य विधि की जानकारी ली. उन्होंने गुलाल उत्पादन, गुलाल पैकिंग, बांस शिल्प कारीगिरी, गोपी चंदन, मशरूम शेड, वर्मी कम्पोस्ट का अवलोकन किया.

उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है. यहां महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं. इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा थी कि प्रत्येक दीदीयों को कार्य मिले और स्वयं आत्मनिर्भर बन सकें. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण यहां देखने को मिल रहा है. महिलाओं के लिए गौठान स्वालंबन होने का सबसे बड़ा साधन है. अब महिलाएं स्वयं अपने अनुसार कार्य कर रही हैं, और लाभ कमा रही हैं.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग किसान की मौत का वीडियो हो रहा वायरल, एंबुलेंस की बजाए मीडिया को बुलाने पर मचा है बवाल…

इस दौरान अनिला भेंडिया को स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गौठान में 80 महिलाएं कार्य कर रही है. प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 6 हजार रूपए आमदनी हो रही है. गौठान में हर्बल खुशबूदार गुलाल तैयार किया जा रहा है, जिसकी निजी कंपनी के साथ साझेदारी कर बिक्री की जा रही है. हर्बल गुलाल की बाजारों और अन्य राज्यों में अधिक मांग है. इस दौरान ग्राम पंचायत अंजोरा की सरपंच अंजू साहू, जनपद सीईओ राजनांदगांव एसके ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Election 2022: 60 सीटें ऐसी जहां हार-जीत का अंतर 1 हजार वोटों से भी कम… ये उम्मीदवार हारा सबसे कम वोटों से