राकेश चतुर्वेदी,भोपाल/कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश आ रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग सूची जारी की गई है. कूनो पालपुर नेशनल पार्क और कराहल जाने के लिए ग्वालियर एयरपोर्ट पर अगवानी के लिए नरोत्तम मिश्रा रहेंगे. कूनो हेलीपैड पर मंत्री ओपीएस भदौरिया, कूनो कार्यक्रम स्थल में वन मंत्री विजय शाह, कराहल हेलीपैड पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और कराहल कार्यक्रम स्थल पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में चीता परियोजना का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. उनके कार्यक्रम की लगभग पूरी हो चुकी है. एसपीजी, आईबी के अलावा पुलिस और एसएएफ के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर अभी से निगरानी रखी जा रही है. अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते लाए जा रहे हैं. चीतों के लिए बनाए गए अलग-अलग बढ़ो में 1 महीने तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. जिसके बाद उन्हें बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर नामीबिया के चीते की पहली झलक दिखाई है. उन्होंने लिखा है कि नामीबिया से कूनो अभ्यारण्य आ रहे चीते की प्रथम झलक देखकर अपार आनंद की अनुभूति हो रही है. हम समस्त मध्यप्रदेशवासी अपने इस नये अतिथि के स्वागत के लिए आतुर हैं.

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1570727570764890113?t=W0V2mavFOmF8inu8jWpMow&s=19

नामीबिया से चीतों को भारत लाने विशेष विमान तैयार VIDEO: भारतीय उच्चायोग ने खास पेंटिग वाली प्लेन की शेयर की तस्वीरें, 70 साल बाद देश में फिर दौड़ेंगे चीते

पीएम नरेंद्र मोदी कल ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे. पीएम मोदी सुबह विशेष विमान से सुबह 9.20 पर ग्वालियर एयरफ़ोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. एयरफोर्स स्टेशन पर पीएम कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे. करीब 5 मिनट बाद सेना के हेलीकॉप्टर से कूनो के लिए रवाना होंगे. कूनो में लगभग 10:45 पर पीएम मोदी चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

चीतों के आगमन पर CM शिवराज ने जताई खुशी: बोले- यह सदी की सबसे बड़ी घटना, मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों का स्वागत है, अब हम चीता स्टेट भी होंगे

इस दौरान पीएम मोदी तीन केज़ खोलकर तीन चीतों को क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे. पीएम मोदी करीब आधे घंटे कुनो नेशनल पार्क में मौजूद रहेंगे. यहां PM चीता मित्र दल के दो सदस्यों से बात भी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कराहल में आयोजित स्वसहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से ग्वालियर एयरफ़ोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. यहां 5 मिनट मेल मुलाकात के बाद PM एयरफ़ोर्स स्टेशन से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे. पीएम मोदी का ये दौरा कई सौगातें देने वाला होगा.

जयपुर की जगह अब विशेष विमान से ग्वालियर आएंगे चीतेः विशेष विमान B747 आज ग्वालियर के लिए भरेगा उड़ान, पीएम मोदी कल करेंगे शुभारंभ

मौसम को देखते हुए ग्वालियर में प्रशासन ने अतिरिक्त तैयारियां कर रखी है. अगर खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया तो ऐसे में पीएम मोदी सड़क मार्ग से रवाना हो सकते हैं. प्रशासन ने कारकेट रिहर्सल से लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम कर लिए है. पीएमओ दफ्तर के अधिकारी और ग्वालियर जिला प्रशासन के बीच सभी व्यवस्थाओं को लेकर मंथन हो चुका है. इंतजार है तो बस पीएम मोदी के आने का और उनके जन्मदिन पर अंचल को अफ्रीकी चीते की सौगात देने का.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus