शरद पाठक, छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। देश में सात तो वहीं मध्य प्रदेश में चार चरणों में वोटिंग होगी। इस बीच नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं है। एमपी में उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के कद्यावर नेता व मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं है। कांग्रेस CEC की जो मीटिंग चल रही है, उसमें यही चर्चा हो रही है कि एमपी में उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे है। कहां से उम्मीदवार लेकर आए।

लोकसभा से पहले चुनाव आयोग ने बदला नियम: इन बुजुर्गों और दिव्यांगों को नहीं मिलेगी सुविधा, मतदान केंद्र पर डालना होगा वोट

जबलपुर में ‘लखन घनघोरिया चुनाव लड़ने को तैयार नहीं’, मीडिया के सवाल पर मंत्री कैलाश ने कहा कि इंदौर, जबलपुर उज्जैन और बहुत सी ऐसी जगह है, जहां कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं है, वे चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है।

कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम फाइनल! दिग्गजों ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, नए चेहरों को मिलेगा मौका

छिंदवाड़ा से होगा ‘मिशन 29’ शुरू

वहीं ”भारतीय जनता पार्टी मिशन 29 में लगी हुई है, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट हमेशा रोड़ा बनती है” इस सवाल के जवाब में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा से ही मिशन 29 की शुरुआत होगी। आपको बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि आज मंगलवार देर रात का कैंडिडेट की सूची जारी हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H