सुप्रिया पांडेय, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का सबसे अच्छा प्रदर्शन बस्तर में देखने को मिला. चार स्थानीय निकाय चुनाव में चारों में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की, जिसमें से तीन नक्सल प्रभावित क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री कवासी लखमा रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान मंत्री लखमा ने LALLURAM.COM से खास चर्चा में कहा कि यह सेमीफाइनल है, आने वाले 2023 में भी कांग्रेस की सरकार ही आएगी. निकाय चुनाव से पहले भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी दौरे पर थे, जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं को सजा दी गई, ट्रेनिंग दी गई और उन्हें गालियां तक दी गई.
लखमा ने कहा कि बदले में इन्होंने आरोप पत्र जारी किया, वो भी फर्जी निकला. 2023 में ये लोग 14 सीट से भी नीचे जाएंगे. इन्हें पीएम मोदी अब टिकट भी नहीं देने वाले हैं. डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर जैसे बड़े नेताओं को चुनाव का जिम्मा दिया गया था. अब इनकी प्रभारी आएगी तो इन्हें क्या सजा मिलेगी, ये तो वे ही जानें. अगली बार इन 14 विधायकों को टिकट भी नहीं मिलेगा,
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक