रजनी ठाकुर, रायपुर। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मंत्री केदार कश्यप ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बोनस तिहार से किसान खुश हैं इसलिए कांग्रेस तिलमिलाई हुई है और व्यक्तिगत टिप्पणी कर रही है. उन्होंने कहा कि नारायणपुर में सभा के लिए ज़मीन दिलवाना जिला प्रशासन की ज़िम्मेदारी है.

दरअसल शुक्रवार को नारायणपुर में कांग्रेस की सभा थी, कांग्रेस को सभा करने के लिए जगह नहीं मिल पाई थी जिसके बाद कांग्रेस ने मंत्री के ऊपर जमकर निशाना साधा था. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा था अपनी पत्नी की जगह साली को परीक्षा दिलवाने वाले मंत्री केदार कश्यप और उनकी पार्टी भाजपा समझ ले कि जिस मुन्नी की वजह से केदार बदनाम हुए वो मुन्नी जेल जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने खुलकर कहा कि राज्य के मंत्री और नारायणपुर के विधायक केदार कश्यप की तानाशाही की वजह से कांग्रेस को नारायणपुर में जगह नहीं मिली और पार्टी कीचड़ भरी एक छोटी जगह पर सभा करनी पड़ी. जब प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया कांग्रेस के नेताओं के साथ वहां पहुंचे तो सैकड़ों आदिवासी सड़कों के किनारे खड़े होकर भाषण सुनते रहे.