रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री मो.अकबर ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने 2500 रुपये सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने की मंशा पर सवाल उठाया था. मो.अकबर ने अपने दो टूक जवाब में कहा है कि धरमलाल कौशिक अपने बयान पर एक बार खुद नजर डाले. बीजेपी 15 सालों तक सत्ता में रही, लेकिन जनता से किये अपने वादों को पूरा नहीं कर सकी और उस कांग्रेस सरकार पर सवाल उठा रही है, जिसने अपने घोषणा पत्र के अधिकांश वादों को पहले साल ही पूरा कर दिया.

मो.अकबर ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि हर एक आदिवासी को गाय देगी, हर आदिवासी परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, हर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, 5 हॉर्स पावर पम्प के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी, हर साल धान खरीदी पर 300 रुपये बोनस देगी, लेकिन ये वादे कोरे साबित हुए जबकि सत्ता में आने के साथ ही कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी की, 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर 80 लाख 30 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की, छत्तीसगढ़ के सभी परिवारों को राशन कार्ड के दायरे में लाने के लिए बजट में 4 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया, बिजली बिल हाफ कर जनता को बड़ी राहत दी.

मो. अकबर ने कहा कि पिछले साल रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार ने सेंट्रल पूल में 24 लाख मीट्रिक टन उसने चावल लेने की अनुमति दी थी, लेकिन अब केंद्र इसे लेना से मना कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद मंत्री रामविलास पासवान को मुख्यमंत्री ने चिट्ठी लिखी थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा है कि राशन दुकानों में जितना लगता है, उससे ज्यादा की खरीदी नहीं हो सकती. मुख्यमंत्री ने इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चिट्ठी लिखकर मांग की है कि सेंट्रल पूल का कोटा बढ़ाते हुए 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अनुमति दी जाए.

मो. अकबर ने धरमलाल कौशिक पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस को जनता ने जनादेश 5 साल के लिए दिया है. अधिकांश वादों को सरकार ने पूरा कर दिया है. अन्य वादों के लिए सरकार गंभीर भी है और उन वादों को पूरी करने के लिए सजग भी.