प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत में कांग्रेस की लीला धनुक वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने भाजपा की गौरी भगवानी साहू को 13 वोटों से पराजित किया.अध्यक्ष के पद के साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. उपाध्यक्ष के पद पर श्रीमती मंजू बांगली निर्वाचित हुई हैं. बता दें कि कांग्रेस ने इस जनपद पंचायत में 20 साल बाद कब्जा जमाया है. कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत में मंत्री मोहम्मद अकबर का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने अध्यक्ष चुनाव के लिए खुद मोर्चा संभाला. इसी के चलते कांग्रेस प्रत्याशी लीला धनुक वर्मा को 19 वोट मिले, जबकि भाजपा की गौरी भगवानी साहू को सिर्फ 6 वोट मिले. मंत्री मोहम्मद अकबर और निर्वाचित प्रत्याशियों का जिले के कार्यकर्ताओं ने फुल माला पहना स्वागत किया.

मंत्री अकबर ने कांग्रेस उम्मीदवार को 13 वोटों के अंतर से एकतरफा जीत दिलाई. जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अकबर का फूल-फलाओं से जोरदार स्वागत किया.

गौरतलब है कि कबीरधाम जिले के चार जनपद पंचायतों में कांग्रेस और भाजपा ने दो-दो जनपद पंचायतों में कब्जा जमाया है. बोड़ला जनपद पंचायत में कांग्रेस की अमिता प्रभाती मरकाम ने 10 मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा की कुमारी काशी उइके को शिकस्त दी. जनपद पंचायत पंडरिया में भाजपा के समुद बाई सेवाराम ने कांग्रेस की हेमा बाई सुरेश दिवाकर को 9 वोट से हराया. कवर्धा जनपद में भाजपा की इंद्राणी दिनेश चन्द्रवंशी ने कांग्रेस के ललिता लालबहादुर चन्द्रवंशी को 7 वोट से पराजित किया.