रायपुर। रायपुर के दुर्गा कॉलेज से छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के विरेंद्रनगर विधानसभा सीट से जीत हासिल कर पहली बार विधायक बने. रायपुर से कबीरधाम जिले तक के राजनीतिक सफर को भूपेश बघेल सरकार के कद्दावर मंत्री मो. अकबर ने देसी टॉक में संदीप अखिल के साथ साझा की.

मोहम्मद अकबर ने विशेष साक्षात्कार में बताया कि दुर्गा कॉलेज में वर्ष 1979-80 में छात्र संघ अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया. वर्ष 1985-91 तक उन्होंने रायपुर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाली. उनका कार्यकाल कैसा था इसका अंदाजा इस बात से ही चल जाता है कि कार्यभार संभालने के समय रायपुर कृषि उपज मंडी का सालाना कारोबार 28 लाख था, जो एक ही साल में बढ़कर 85 लाख तक पहुंच गया. इसके पुरस्कार के रूप में उन्हें एंबेसडर कार मिली, जिसका उस समय रायपुर में बड़े नेताओं के आगमन पर कलेक्टर प्रोटोकॉल के तहत किया जाता था. इस कार की बदौलत वे बड़े नेताओं के संपर्क में आए.

मोहम्मद अकबर ने पहली बार 1990 में रायपुर विधानसभा चुनाव लड़ा, इसमें उस समय के तत्कालीन रायपुर महापौर तरुण चटर्जी ने चार हजार मतों से शिकस्त दी. इसके बाद उन्होंने 1998 में विरेंद्रनगर से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर पहली बार विधायक बने. इसके बाद 2003 में विरेंद्र नगर से फिर जीत हासिल की. रायपुर से विरेंद्रनगर जाने के पीछे उन्होंने खैरागढ़ राजघराने के शिवेंद्र बहादुर को श्रेय दिया. शिवेंद्र बहादुर ने अपनी मां की सीट विरेंद्र नगर से उन्हें चुनाव लड़ने को कहा, और जीत हासिल करने में भी उन्होंने काफी मदद की. मोहम्मद अकबर ने इसके साथ अपने राजनीतिक सफर के अनेक पड़ाव और अनुभव संदीप अखिल के साथ देसी टॉक में साझा किए…

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=n6ZOtH6fHsg[/embedyt]