कोंडागांव। मंत्री मोहन मरकाम इन दिनों अपने पैतृक गांव टेडमुंडा में किसानी कार्य में हाथ बंटा रहे है. सोशल मीडिया पर उन्होंने धान मिंजाई की फोटो-वीडियो शेयर करते हुए बताया कि नई सरकार बनने के बाद वे नए दाम पर धान बेचेंगे.

मोहन मरकाम ने बताया था कि पिछले चुनाव में उनका ढाई लाख का ऋण माफ हुआ था. इस बार भी 4 लाख का ऋण लिया है. इसके साथ उन्होंने बताया कि अभी धान की मिंजाई कर रख रहा हूं. नई सरकार बनने के बाद 3200 रुपए की नई दर पर धान बेचेंगे.