दिल्ली. उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर योगी सरकार अंतिम स्वरूप देने में जुटी हुई है. इसी बीच जीआईएस को लेकर यूपी सरकार में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी का बयान सामने आया है. मंत्री नंदी ने कहा कि विश्व में ग्लोबल समिट को लेकर उत्साह है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…

औद्योगिक मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि रोड-शो के दौरान लोग बहुत उत्साहित हैं. निवेश के लिए सबसे बेहतर उत्तर प्रदेश है. देश के 37.7 फीसदी एक्सप्रेस-वे अकेले यूपी में है. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट हैं. 16 देशों के 21 शहरों में हमने रोड-शो किए हैं. विदेश से 7 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश मिला है.

इसे भी पढ़ें- सपा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला, SP को बताया पिछड़ा विरोधी

गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. 10 से 12 फरवरी से इस समिट का आयोजन होगा. इसके लिए सिंगापुर को फर्स्ट कंट्री पार्टनर चुना गया है. यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 में नीदरलैण्ड, जापान, स्लोवाकिया, फिनलैण्ड, चेक रिपब्लिक, मॉरीशस, थाईलैण्ड, नेपाल, बेल्जियम पार्टनर देश रहे थे.

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …