रायपुर. भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे में 13 कर्मचारी की मौत हो गई. हादसे में 14 कर्मचारी घायल हो गए हैं. जिनका भिलाई सेक्टर 9 में इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती घायल कर्मचारियों से मिलने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. घायलों से मिलने राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय पहुंचे. उन्होंने दुर्घटना को भिलाई के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर घायलों के बेहतर इलाज की बात कही. मंत्री प्रेमप्रकाश ने कहा कि हादसे की जांच के लिए तकनीकी पहलुओं के सामने आने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी. इससे पहले पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और भिलाई के महापौर  देवेंद्र यादव ने भी मुलाकात की. मिली जानकारी के अनुसार घायलों से मिलने केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पहुंचने वाले हैं.

जानकारी मिली है कि दिल्ली से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और केंद्रीय सचिव भी भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करेंगे. दिल्ली से नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे. यह जानकारी कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने दी. बता दें कि इस हादसे की जांच में हेल्थ एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट जुट गई है. हादसे के वक्त 30 कर्मचारी कार्यरत थे.

भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्ववीट कर दु:ख जताया है. सीएम ने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है कि आज भिलाई स्टील प्लांट में हुई गैस पाइपलाइन दुर्घटना से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. इस हादसे में प्राण गंवाने वाले भाई बंधुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि. मैं ईश्वर से उनके परिवार को धर्य प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

ये हैं घायलों की सूची-

  1. सोहन लाल मीणा, 50 प्रतिशत झुलसे
  2. दिनेश कुमार मौर्य, 100 प्रतिशत
  3. डीके चौहान, 70 प्रतिशत
  4. लोकेन्द्र, 70 प्रतिशत
  5. छत्रपाल सिंह, 40 प्रतिशत
  6. सुकांत बेहरा, 70 प्रतिशत
  7. रणजीत, 40 प्रतिशत
  8. विमल कुमार, 40 प्रतिशत
  9. हेमन्तुराम, 40 प्रतिशत
  10. सत्यविजय, 100 प्रतिशत
  11. जतेन्द्र कुमार, 50 प्रतिशत
  12. नरेंद्र कुमार, 40 प्रतिशत
  13. टीएन जायसवाल, 30 प्रतिशत
  14. दुर्गेश सिंह रात्रे, 100 प्रतिशत

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन में हुए हादसे में 13 लोगों की मौत होने की खबर निकलकर सामने आ रही है. वहीं हादस में घायल 8 कर्मचारियों का सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज जारी है. जिन लोगों की मौत की खबर निकल कर सामने आ रही है उनके नाम अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं.

आपको बता दें कि प्लांट के कोक ओवन की बैटरी नंबर 11 की घटना है. गैस पाइप लाइन में अचानक जोर से धमाका हुआ. उस धमाके की चपेट में वहां काम कर रहे कर्मचारी आ गए. इस धमाके की चपेट में आए कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं. जिन कर्मचारियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वे सभी 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुके हैं. वहीं अभी भी कई कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.