Nityanand Rai On Madrasa policy: बीजेपी (BJP) ने बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मदरसा नीति का समर्थन किया है। इसे लेकर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीनों पर 21 मदरसे बनवाने का ऐलान पर अपनी पार्टी की बात रखी। राय ने कहा है कि ये मोदी सरकार की नीति है। मोदीजी की अगुवाई वाली सरकार की नीति यही है कि वक्फ की संपत्ति का लाभ महिलाओं और बच्चों तक पहुंचे।

प्राइवेट पार्ट को 50 बार चाकू से गोद डालाः बिहार में कोलकाता जैसी क्रूरता, दलित नाबालिग की रेप के बाद हत्या- Muzaffarpur Dalit Minor Rape-Murder Case

गृह राज्यमंत्री ने आगे कहा कि ऐसा अब तक होता नहीं था और नीतीश कुमार जो निर्णय लिए होंगे, वह मोदी सरकार की इस नीति के आसपास ही होगा। नित्यानंद राय ने वक्फ बिल का भी जिक्र किया और कहा कि अभी तो इसे विचार और सुझाव के लिए जेपीसी को भेजा गया है। मोदी सरकार की नीति स्पष्ट है।

नागा साधु करेंगे हिंदुओं की रक्षा, बांग्लादेश कूच करने को तैयार, बोले- हमारा जन्म सनातन की रक्षा के लिए हुआ, सरकार हमें जाने… – Naga Saints On Bangladesh Violence

बता दें कि  देश में वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन पर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और इंडिया अलायंस के बीच छिड़ी तकरार के बीच बिहार में नीतीश कुमार अगुवाई वाली सरकार ने 13 अगस्त 2024 को वक्फ बोर्ड की जमीन पर 21 मदरसे बनवाने का ऐलान किया है।

BJP नेता को गोलियों से भूनाः बीजेपी शासित राज्य में हत्याकांड से मची सनसनी, बाइक सवार आए बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम – BJP Leader Murder

बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर मदरसे बनवाने का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि ये निर्णय बिहार राज्य मदरसा शिक्षा योजना का हिस्सा है। इस योजना का उद्देश्य मदरसा शिक्षा प्रणाली और बुनियादी ढांचे में सुधार है। नीतीश सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी इस मदरसा नीति के सपोर्ट में आ गई है।

ये कट्टरपंथी सोच देश के ले डूबेगा! ट्रेन के बोगियों में रास्ते पर बैठकर नमाज पढ़ रहे लोगों को टीटीई ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, कहा- अपनी सोच बदलिए- TTE Viral Video

वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी सरकार के इस निर्णय को अल्पसंख्यकों के उत्थान की दिशा में प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के अलावा सरकारी जमीनों पर भी मदरसे बनाए जाएंगे। अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। अशोक चौधरी ने इसे अच्छा निर्णय बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा के हिसाब से उनको फायदा होगा।

हलाला की औलाद हो तुम लोग…भारत की बुराई सुन भड़का कैब ड्राइवर, पाकिस्तानी युवक और उसकी प्रेमिका को आधी रात को बीच सड़क पर धक्के मारकर कैब से उतारा – Delhi Cab Driver Viral Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H