कानपुर. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर कोर्ट से सजा की फाइल लेकर भागने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक अवैध हथियार के एक पुराने मामले में शनिवार को कानपुर की एक अदालत ने सचान को दोषी करार दिया था. इससे पहले की सजान को कोर्ट सजा सुनाती, आरोप है कि वो अपने वकील की मदद से सजा की मेन फाइल लेकर फरार हो गए. यही नहीं उनपर ये भी आरोप है कि वो जमानत मुचलका भरे ही कोर्ट से बाहर भाग गए. कोर्ट की पेशकार की तरफ से राकेश सचान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर से सचान किसी के संपर्क में नहीं हैं. लखनऊ स्थित उनकी कोठी पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी नहीं पता कि मंत्री जी कहां गए हैं. योगी कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान की इस हरकत के बाद से योगी सरकार की किरकिरी हो रही है. साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला भी बोल दिया है. कानपुर में सीएमएम कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज दरअसल, यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान के खिलाफ कानपुर की एक अदालत ने शस्त्र अधिनियम के तीन दशक से अधिक पुराने मामले में दोषी ठहराया था.

इसे भी पढ़ें – Breaking News : गिट्टी चोरी के मामले में मंत्री दोषी करार, कोर्ट में पेशी के बाद फरार

बता दें कि मंत्री राकेश सचान के खिलाफ 35 साल पुराने एक मामला कोर्ट में विचाराधीन था. इस मामले में शनिवार को फैसला आना था. पूरा मामला एसीएमएम आलोक यादव के कोर्ट में चल रहा है. फैसला आने से पहले मंत्री राकेश सचान कोर्ट पहुंचे. मंत्री पर आरोप है कि फैसला सुनाने से पहले ही राकेश सचान मौके से भाग निकले. उनके वकील ने ऑर्डर कॉपी छीनने की कोशिश की. हालांकि, ऑर्डर कॉपी छीनने की पुष्टि किसी ने नहीं की है. लेकिन कस्टडी में लेने से पहले ही मंत्री राकेश सचान अदालत से भाग निकले.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक