रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके और सरकार के टकराव के बीच मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर अचानक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री चौबे ने कहा कि टकराव या तल्खी जैसी कोई बात नहीं है. राज्यपाल हमारे संवैधानिक प्रमुख हैं. शासन और राजभवन के बीच संवाद की प्रक्रिया चलती रहती है. जो जानकारियां मांगी जाती हैं, उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. कहीं भी टकराव जैसी कोई बात नहीं है.

इस मुलाकात के दौरान मंत्रियों के साथ में बस्तर कमिश्नर रहे नए राज्यपाल सचिव अमृत कुमार खलखो भी मौजूद रहे. खबर है कि राज्यपाल अनुसुईया उइके ने नए सचिव अमृत ख़लखो को ज्वाइनिंग नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें- राजभवन-सरकार के बीच टकराव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, ‘संविधान में सबके दायित्व, कर्तव्य और अधिकार सुनिश्चित, सरकार दायरे में रहकर काम कर रही’

बता दें कि राजभवन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा. राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा को हटाए जाने के बाद विवाद खुलकर सामने आ गया. हालांकि एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राजभवन-सरकार के बीच किसी तरह का टकराव नहीं है. सरकार अपने दायरे में रहकर काम कर रही है. राज्यपाल अनुसुइया उइके की ओर से बार-बार बुलाई जाने वाली समीक्षा बैठक पर भी मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘कहां कौन सीमा के बाहर जा रहा है, कहां नहीं जा रहा, इसकी विवेचना मीडिया और प्रबुद्ध जनता करेगी’.