सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार तरह- तरह के प्रयास कर रही है। लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही तरह-तरह की सजाएं दी जा रही है. इस भीषण गर्मी में किसी को तपती जमीन पर बैठाकर मास्क सिलाया जा रहा, तो किसी को उठक-बैठक, तो किसी को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. मास्क नहीं लगाने पर बर्बर सजाएं दिये जाने के मामले प्रदेश में रोज सामने आ रहे हैं. मास्क के नाम पर आम जनता को दी जा रही इन यातनाओं के बीच खुद शिवराज सरकार के मंत्री ही मास्क नहीं लगा रहे.

हम बात कर रहे हैं शिवराज सरकार के लोक निर्माण मंत्री सुरेश धाकड़ की. सुरेश धाकड़ शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले में कोरोना की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान मंत्रीजी बगैर मास्क लगाए अधिकारियों की मीटिंग लेते नजर आए. बैठक में वे बिना मास्क के संबोधित कर रहे थे.

मंत्री जी कोविड प्रभारी मंत्री हैं, सबको कोविड पालन करने का ज्ञान भी देते हैं. ऐसे में अब भला मंत्री जी को टोकने की किस की हिम्मत, और उनका नाम भी धाकड़ है. कोई आम जनता थोड़े ही जिसे रोकत, टोकते, नियम कायदों का पाठ पढ़ाते, पद का रौब दिखाते, चालान कटवाते.

इसे भी पढ़ें ः कार सवार 4 बदमाशों ने युवती को मारी गोली, युवती गंभीर, आरोपी फरार

बता दें कि इस बैठक में कलेक्टर, एसपी एवं विधायक सभी मास्क में नजर आए, लेकिन मंत्री सरेश धाकड़ कोरोना को रोकने के लिए बिना मास्क के बैठक लेते रहे. अब ऐसे में मंत्री और सरकार पर सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या यह नियम रसूखदारों के लिए नहीं बने हैं. जबकि शहर में रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः नई पेंशन योजना से 4 लाख कर्मचारियों को फायदा, 4% एक्स्ट्रा अंशदान करेगी सरकार

मंत्री के मास्क ने लगाने पर शिवराज सरकार पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं कि क्या सीएम शिवराज सिंह ने इन्हें मास्क न लगाने की छूट दी है. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री सुरेध धाकड़ टीकमगढ़ जिले के कोविड प्रभारी मंत्री हैं.

इसे भी पढ़ें ः चलती गाड़ी में चैन स्नैचिंग, बाइक से गिरी महिला की मौत, बदमाश फरार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें