रवि गोयल, सक्ती. फर्नेश आयल अफरा तफरी मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री ताम्रध्वज ने कहा, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, सक्ती जिले की पुलिस पर मामले में मुख्य सरगना कांग्रेसी नेताओं को बचाने का आरोप लगा है. 12 जनवरी को बाराद्वार थाने की पुलिस ने मिलावटी फर्नेश आयल के दो टैंकर पकड़े थे, जिसमे कांग्रेसी नेता के फार्म हाउस मे मिलावट का खेल होने की बात सामने आई थी. वहीं पूरे मामले में ट्रांसपोर्टर की भूमिका भी अहम बताई जा रही है, जिसे पुलिस ने क्लीन चिट दे दिया है.