CG News : रायपुर. राजधानी सहित सभी जिलों के पटवारियों ने बीते दिनों डिजिटल कार्यों का बहिष्कार किया था. इससे नामांतरण, बंटवारा, डिजिटल साइन, ऋण प्रतिवेदन, पुस्तिका में सुधार जैसे काम प्रभावित हुए है. इसपर मंत्री टंकराम वर्मा ने विभागीय सचिव को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद विभागीय सचिव जल्द पटवारी संघ के साथ बैठक करेंगे. संसाधन और संसाधन भत्ते पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा. पटवारी संगठन से बात कर बीच का रास्ता निकलेंगे.
B.Ed सहायक शिक्षकों की नौकरी पर संकट
B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले पर राजस्व मंत्री टैंक राम वर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के प्रति गंभीर है, B.Ed डिग्री होल्डर है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत उन्हें अलग होना पड़ा है. सरकार गंभीर है उनके प्रति चिंतन कर रहे हैं.
जो अपने लड़ाई में मर रहे हैं वह सरकार को क्या घेरेंगे : मंत्री टंकराम वर्मा
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास विषय नहीं, अपने लड़ाई में मर रहे हैं वह सरकार को क्या घेरेंगे. सरकार गरीबों और किसानों सभी के लिए काम कर रहे हैं. वह किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है. अभी नगरी निकाय के चुनाव है इसमें बुरी तरीके से हारेंगे.
छत्तीसगढ़ में 1 वर्ष बेमिसाल रहा है : मंत्री टंक राम वर्मा
मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत सारे कार्य हुए हैं, 1 वर्ष बेमिसाल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने, इस दिशा में छत्तीसगढ़ की सरकार, मुख्यमंत्री योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है. छत्तीसगढ़ में शांति है, समृद्धि है और लोग विकास की ओर अग्रसर है. तेजी से छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें