रामकुमार यादव, अंबिकापुर। लेमरू प्रोजेक्ट को 1995 किमी से 4000 किमी में किए जाने से हजारों लोग प्रभावित हो रहे है. इस संबंध में वन मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा की, जिसमें उन्होंने सरगुजा से वन भूमि को प्रोजेक्ट से दूर रखने का आश्वासन दिया है. यह बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में पत्रकारों से चर्चा में कही.

जिला मुख्यालय के होटल में पत्रकारों से चर्चा में मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लेमरू प्रोजेक्ट को 4000 वर्ग किमी किए जाने से सरगुजा के उदयपुर और लखनपुर के 39 गांव से अधिक प्रभावित हो रहे हैं, जिससे हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने वन मंत्री मोहम्मद अकबर से बात की है, जिस पर उनसे आश्वासन मिला है कि सरगुजा के वन भूमि को इस प्रोजेक्ट से दूर रखा जाएगा.

कोरोना इंसानों के साथ हमेशा रहेगा

इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी पर कहा कि कोरोना से लड़ने की क्षमता इंसानों के शरीर में है, और उन्हें अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ानी होगी. कोरोना इंसानों के साथ हमेशा रहेगा, जिस तरह पोलियो, कैंसर जैसी कई बीमारियां आज भी इंसानों के साथ है, पर इंसानों में इससे लड़ने की क्षमता भी है. मंत्री सिंहदेव ने बताया कि अब हर हफ्ते के सोमवार को मितानिन महिलाएं हर घर जाकर यह सर्वे करेंगे कि किस तरह की बीमारी से लोग जूझ रहे हैं. कोरोना ही नहीं सिकलिंन, मलेरिया जैसी कई बीमारी के बारे में भी जानकारी लेने अब मितानिन हर सोमवार को घर पहुंचेंगे.