बलौदाबाजार। पलारी विकासखण्ड के ग्राम टीला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव 20 जुलाई को दोपहर 3 बजे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे. हरेली के अवसर पर टीला के साथ जिले के छह विकासखण्ड के 81 गौठानों में गोधन न्याय योजना की शुरुआत होगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गुहाराम अजगले करेंगे. विशेष अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शकुन्तला साहू, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय, विधायक शिवरतन शर्मा, विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, पलारी जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य भारती मोनू और सरपंच चमेली बाई गेन्डरे उपस्थित होंगी.

उल्लेखनीय है कि जिले की छह विकासखण्ड के 81 गौठानों में गोधन न्याय योजना की शुरुआत होगी. इसमें बलौदाबाजार जनपद पंचायत के अंतर्गत 11 गांव, भाटापारा के 12,पलारी के 14,कसडोल के 13 सिमगा के 12 और बिलाईगढ़ के 14 गांवों के गोठानों में ग्रामीणों और पशुपालकों से 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदा जाएगा. इन गौठानों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आयोजन को लेकर टीला गौठान का दौरा किया है.

योजना के क्रियान्वयन के संबंध में पशुधन विभाग के उपसंचालक डॉ सीके पांडेय ने बताया कि जिले में जिले में 83 हजार 671 पशुधनों से लगभग प्रतिदिन 418 मीट्रिक टन गोबर की खरीदी होगी, जिससे आम नागरिक, गौपालक और किसानों को प्रतिदिन करीब 8 लाख 40 हजार रुपए की अतिरिक्त आमदनी होगी. इसके साथ ही प्रत्येक 45 दिनों में 9413 मीट्रिक वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन होगा, जिसके खुले बाजार में कीमत लगभग 9 करोड़ 42 लाख रुपए होगी.