Ram Mandir News. योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी मंत्री और विधायकों का काफिला आज अयोध्या के लिए रवाना हो गया है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ मंत्री और विधायक रामलला के दर्शन करेंगे. परिवहन विभाग की लग्जरी बसों से अयोध्या के लिए सभी रवाना हुए हैं.

अयोध्या धाम यात्रा विधान भवन लखनऊ से शुरू हुई है. रोडवेज विभाग के शेड्यूल के अनुसार, बसों का काफिला सुबह 9 बजे लखनऊ से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ और ये 11:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगा. इसके बाद सभी विधायक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे, जहां बजरंगबली की पूजा-अर्चना करेंगे. बताया जा रहा है कि आरएलडी के सभी विधायक भी रामलला के दर्श करेंगे.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में सुशासन अचानक नहीं आया, इसके लिए बड़े स्तर पर रिफॉर्म किए – मुख्यमंत्री योगी

बताया गया है कि हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के बाद विधायक राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके लिए 12:30 से दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. दो से तीन बजे तक लंच का समय रखा गया है. सवा तीन बजे बसों का काफिला फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा. इस तरह से योगी सरकार राम मंदिर और हनुमान गढ़ी में करीब पौने चार घंटे रहेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक