बीडी शर्मा, दमोह। कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन (Madhya Pradesh Warehousing Corporation) के अध्यक्ष राहुल सिंह (Rahul Singh) की कावड़ पदयात्रा दमोह (Damoh) जिले की सीमा में प्रवेश कर चुकी है। सोमवार यानी 12 फरवरी को हथनी गांव के पास रात में विश्राम करेंगे। इसके बाद मंगलवार यह पद यात्रा दमोह होते हुए बुधवार को बांदकपुर जागेश्वर नाथ धाम पहुंचेगी।
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह की 151 किलोमीटर की कावड़ पदयात्रा दमोह जिले की सीमा में प्रवेश कर चुकी है। सोमवार को हथनी गांव के पास रात्रि विश्राम होगा और कल यानी 13 फरवरी यह पदयात्रा बांदकपुर के जागेश्वरनाथ धाम पहुंचेगी। जहां भोलेनाथ को मां नर्मदा का जल अर्पण किया जाएगा।
बतादें कि, 7 सालों से यह पदयात्रा चल रही। हर साल इसी समय वो अपने परिवार और साथियों के साथ मां नर्मदा घाट बरमान पहुंचते हैं। वहां से अपनी पत्नी के साथ पैदल यात्रा कर बांदकपुर जाते हैं। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को धर्म से जोड़ना और नशा मुक्त करना है। राहुल सिंह ने बताया कि, वह काफी सालों से यात्रा कर रहे हैं। उनका उद्देश्य लोगों को धर्म के प्रति जोड़ना और इस धार्मिक यात्रा को देखकर लोग उनके साथ शामिल हो और नशा से दूर रहे। उन्होंने कहा कि वह हर साल इस यात्रा को कर रहे हैं और हर साल सैकड़ों लोग उनके इस आव्हान पर नशा छोड़ रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक