पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. बच्चे जिद्द में कई बार गलत फैसले ले लेते हैं और फिर किसी अनहोनी या दुविधा के शिकार हो जाते है. ऐसा ही एक मामला गरियाबंद जिले से सामने आया है. जिले की एक नाबालिग बच्ची ने मोबाइल लेने की जिद्द में अपना घर छोड़कर भाग गई थी, जिसे चाइल्ड लाइफ एवं बाल संरक्षण समिति की जागरूकता के चलते सकुशल घर पहुंचाया गया.

जिला बाल संरक्षण समिति एवं महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुर विकास खण्ड की एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई थी, जिसे सकुशल घर पहुंचा दिया गया है. बच्ची बालिका गृह रायपुर में थी. रायपुर बाल संरक्षण समिति ने बच्ची के संबंध में उनसे पत्राचार कर जानकारी प्राप्त की और फिर जानकारी पुख्ता होने के बाद बच्ची उनके हवाले की गई. इसके बाद जांच पड़ताल कर बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची 13 जनवरी को अपने घर से निकली थी. 14 जनवरी को बच्ची रायपुर रेलवे स्टेशन पर घूमती पाई गई थी. चाइल्ड लाइफ की टीम की नजर बच्ची पर पड़ी. चाइल्ड लाइफ की टीम ने बच्ची को रायपुर बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया, जहां से बच्ची को बालिका गृह भेज दिया गया, इसके बाद बच्ची से जानकारी हासिल कर उसके परिजनों का पता लगाया गया.

रायपुर बाल संरक्षण समिति ने गरियाबंद बाल संरक्षण समिति से संपर्क किया. जिला बाल संरक्षण समिति ने बताए पते पर बच्ची के संबंध में पूछताछ की. पुख्ता जानकारी प्राप्त करने के बाद रायपुर बाल संरक्षण समिति ने बच्ची गरियाबंद समिति के माध्यम से बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया.

आगे उन्होंने बताया कि पूरा मामला मोबाइल से जुड़ा है. बच्ची ने परिजनों से मोबाइल की जिद्द की थी. परिजन किसी कारणवश बच्ची की जिद्द पूरी नहीं कर सके. बच्ची इससे नाराज हो गई और खुद कमाकर मोबाइल खरीदने की जिद्द करते हुए घर से निकल गई थी.

इसे भी पढ़ेंः कालीचरण की बढ़ी मुश्किलें: इस महिला ने बाबा पर लगाए कई संगीन आरोप, PM, HM, CM और SSP से शिकायत, जानिए अब क्या है नया कारनामा ?