दिनेश शर्मा/धर्मेंद्र यादव, सागर/सीहोर। नाबालिग प्रेमी जोड़े ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। यह दर्दनाक घटना गौरझामर थाना क्षेत्र के मिड़वासा के जंगल में घटित हुई है। घटना के 3 दिन बाद दोनों के शव पेड़ से लटकते हुए मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है।
गौरझामर थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि मिड़वासा के जंगल में पकोहा के पेड़ से दुपट्टे से फांसी लटके शव पुलिस ने बरामद किया है। दोनों शव की स्थिति लगकर प्रतित हो रहा है कि दोनों ने तीन दिन पहले फांसी लगाई थी। मृतक दीपा आदिवासी 16 साल और मेहरबान 16 साल दोनों ग्राम ज्वाप के रहने वाला थे। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला होना प्रतीत हो रहा है। 23 अप्रैल को लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके पहले भी 2020 में दोनों भाग गए थे। पुलिस थाने में मामला रजिस्टर्ड हुआ था। पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर बाल गृह में भेजा था।
इधर सीहोर में आधी रात शराब नहीं देने से नाराज युवकों ने ढाबे पर हमला कर दिया। करीब 24 की संख्या में युवकों ढ़ाबा संचालक और वहां काम करने वाले कर्मियों की लाठी-डंडे से पिटाई की। हमले में ढाबा संचालक रामस्वरूप परमार सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर युवकों में दो के नाम सहित अन्य के खिलाफ थाना कोतवाली ने मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल ग्राम लसुड़िया परिहार के पास हाईवे पर स्थित महाकाल ढाबे पर ग्राम हीरापुर से अभिषेक व ग्राम बमूलिया से ओमदीप सहित इनके साथी आये। युवकों ने आते ही ढाबा संचालक रामस्वरूप परमार से कहा कि मुझे शराब पीना है। मुझे एक हजार रुपए दो। ढ़ाबा संचालक रामस्वरुप ने रुपए देने से मना कर दिया तो युवक गाली-गलौच करने लगे। इनके हाथ में डंडे भी थे जिससे सीधे मारपीट शुरू कर दी।
ढाबे पर ही सो रहे रामस्वरुप के लड़के अभिषेक, भतीजा जितेन्द्र व बबलेश इस मारपीट से उठे और बीच-बचाव किया तो इन्हें भी शराब के लिये रुपये मांगने वाले युवकों ने पिटाई कर दी। हमले में ढ़ाबा संचालक रामस्वरुप समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हंगामे और मारपीट के बाद पड़ोसी ढाबे के संचालक ने आकर इन लोगों को अस्पताल पहुंचाया। तवाली पुलिस ने मामले में धारा 452 सहित 294, 323, 327, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दतिया में जमीन विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी झड़प, काउंटर केस दर्ज
रवि रायकवार, दतिया। दतिया में उनाव थाना क्षेत्र के इकारा ग्राम में पारिवारिक जमीन विवाद में दो परिवार के बीच खूनी झड़प हो गई। कुल्हाड़ी-लाठी से हमला कर दिया। हमले में दो लोग घायल हो गए। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने ट्रैक्टर चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास भी किया। मारपीट में घायल एक युवक का कहना है कि वह आर्मी में है।छुट्टियों में आया था तभी उस पर हमला कर दिया। आरोपी ने एक लाख रुपएके जेवरात भी लूट लिए। शिकायत पर
उनाव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष ने मामला दर्ज कराया है। दोनों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें