रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित प्राचीन बावड़ी में नंदी के पास जमीन से एक शिवलिंग प्रकट हुआ है। सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग निकला था। जिसका आकार लगातार बढ़ रहा है। इस घटना को चमत्कारिक माना जा रहा है। साथ ही शिवलिंग की पूजा भी शुरू कर दी है।

पुजारी ने बताया- कैसे प्रकट हुआ शिवलिंग
जिला प्रशासन को जब इसकी खबर लगी तो वहां निरीक्षण करने प्रशासनिक टीम पहुंची। उन्होंने भी इसे एक चमत्कार बताया। वहीं पुजारी अवध पूरी महाराज ने बताया कि सोमवार को बारिश हो रही थी। शिवलिंग के बगल में एक छोटा सा शिवलिंग प्रकट हुआ। शुरुआत में यह काफी छोटा था। लेकिन इसका आकार लगातार बढ़ते जा रहा है।

वीर सिंह जुदेव ने कराया था बावड़ी का निर्माण
दरअसल, मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर चंदेवा की बावड़ी स्थित है। इसका निर्माण बुंदेला शासक के वीर सिंह जुदेव ने विक्रम संवत (1675) सन 1618 ई.) में करवाया था। यह भव्य बावड़ी देखने मे एक महल जैसी लगती है। इसके भव्य प्रवेश द्वार की संरचना बुंदेला स्थापत्य संरचना का उत्कृष्ट उदाहरण है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें