भोपाल। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Result) सीटों पर मतगणना जारी है। प्रदेश की सबसे हॉट और बहुचर्चित बुधनी विधानसभा सीट के नतीजे भी आ गए है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1,04,974 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मस्ताल (टीवी सीरियल के हनुमान किरदार) को भारी मतों से हराया है। इस विधानसभा सीट पर सबसे चौंकाने वाली बात यह रही है कि समाजवादी पार्टी (सपा) से चुनाव मैदान में उतरे मिर्ची बाबा उर्फ वैराज्ञानंद को मात्र 136 मतों पर ही संतोष करना पड़ा है।

बता दें कि हाईप्रोफाइल मिर्ची बाबा के प्रदेश के सभी राजनीतिक पार्टी के दिग्गजों से अच्छे संबंध थे। उन्होंने साल 2018 में कमलनाथ को सीएम बनाने मिर्च डालकर हवन किया था, तब से वे चर्चा में आए थे। वहीं उनके खिलाफ एक महिला द्वारा रेप का आरोप लगाने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। जेल जाने के बाद किसी भी नेता ने उनका साथ नहीं दिया। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने पार्टी का दामन थामकर चुनावी मैदान में उतरे थे। बुधनी सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वैराज्ञानंद उर्फ मिर्ची बाबा को टिकट दिया था। उन्हें महज 136 वोट ही मिले।

MP Election Results 2023 Live
MP Election Results 2023 Live

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus