अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए फेमस उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा सोशल मीडिया पर नए-नए कपड़ों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. कटे-फटे तो कभी टॉपलेस होकर उर्फी कैमरे के सामने आ जाती है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी भी चीज की ड्रेस बना लेती हैं. उनका फैशन सेंस अलग ही लेवल का है. वहीं, अब एक शख्स उनहें मात देने में चार कदम आगे निकल गया है.

हैरानी की बात तो यह है कि ये लड़का है. एक तरफ जहां उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक से बढ़कर एक फैशन करके लोगों के सामने आती हैं, वहीं इस युवक का फैशन देखकर आप तो अपना सिर ही पीट लेंगे. वीडियो देखकर आप कहेंगे कि यह तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) से भी चार कदम आगे निकल गया है. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …

बता दें कि इस शख्स ने अपने पूरे शरीर पर लाल मिर्ची लगा रखी है. इसने लाल मिर्ची का ही टॉप बनाया है और उसी से जुड़ा हुआ नेकलेस और उसकी ही पैंट बनाई है. यहां तक की उसमें कानों में भी लाल मिर्च के ईयररिंग्स पहन रखा है. इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स में लाल रंग की मिर्ची से बनी ड्रेस पहन रखी है.

इस वीडियो में शख्स परदेसिया गाने पर डांस करते दिखाई दे रहा है. उसका फैशन देखकर आप हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे. युवक को इस तरह की लाल मिर्च की बनी ड्रेस पहने देखकर लोगों को उर्फी जावेद (Urfi Javed) की याद आ गई है. वीडियो में शख्स जिस तरीके से अदाएं दिखा रहा है और बलखा रहा है, वह नजारा देखकर लोगों की हंसी छूटी जा रही है लोग हंसते हंसते पागल हुए जा रहे हैं. Read More – आपको भी करना है शादी के पहले Solo Trip, तो Explore करने के लिए ये जगह है Best …

बता दें कि कई लोगों ने तो इस शख्स को उर्फी जावेद (Urfi Javed) के भाई बता दिया है और उसे मिर्ची जावेद का नाम दे दिया है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर खूब भर भर कर कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि उर्फी का भाई मिर्ची जावेद. एक ने लिखा है कहीं जलन तो नहीं हो रही ना.

यह वीडियो टिक टॉक तरुण नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट को अगर आप देखते हैं तो आपको कई अतरंगी वीडियो देखने को मिलेंगे. फिलहाल इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.