इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में खाद लेने के लिए गए किसान से लाखों रुपए की चोरी हो गई। अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी का कांच फोड़कर रुपयों से भरा बैग निकाल लिया और फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

खाद खरीदने के लिए किसान ने लिया था उधार

दरअसल, जसवाड़ी के किसान अनिल पटेल ने खाद खरीदने के लिए माता चौक क्षेत्र से 2 लाख 70 रुपए उधार लिए थे। इसके बाद वह अपने वाहन में जलेबी चौक स्थित अनाज मंडी पहुंचा था। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी का कांच फोड़ दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई।

पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज

किसान ने जब अपनी गाड़ी देखी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। मौके पर CSP समेत थाना प्रभारी पुलिस टीम भी पहुंची।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H