59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2023 (59th Femina Miss India Beauty Pageant 2023) का खिताब 19 साल की नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) ने अपने नाम कर लिया है. मिस इंडिया बनने के बाद अब नंदिनी भारत को मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भी रिप्रेजेंट करेंगी. आज हम आपको बताते हैं कि नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) आखिर हैं कौन.

किसान की बेटी हैं नंदिनी

नंदिनी गुप्ता कोटा शहर के पुरानी सब्जी मंडी के निवासी सुमित गुप्ता की बेटी हैं. सुमित गुप्ता पेशे से किसान और कॉन्ट्रेक्टर हैं. नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता का कोटा जिला के सांगोद के पास भांडाहेड़ा में खेत है. नंदनी की मां हाउस वाइफ हैं. उनकी छोटी बहन अनन्या अभी 9th क्लास की स्टूडेंट हैं.

बता दें कि 19 साल की उम्र में मिस इंडिया 2023 का ताज अपने नाम करने वाली नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) राजस्थान कोटा की रहने वाली हैं. नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) ने बिजनेस मैनेजमेंट में पढ़ाई की है. नंदिनी के मिस इंडिया बनने पर उनके शहरवासियों ने उनके पिता सुमित गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्यों को ढेर सारी बधाइयां दी. नंदिनी को देशभर के लोगों का प्यार मिल रहा है. नंदिनी अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा रतन टाटा से प्रभावित होती हैं. Read More – अगर आप भी फेंक देते हैं नींबू निचोड़ कर उसका छिलका, तो इस रेसिपी को Follow कर बनाएं नींबू के छिलके का टेस्टी अचार …

नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) ने मिस इंडिया का ताज जीतने से पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि रतन टाटा ने मानवता के लिए सब कुछ किया है और वह अपने प्रॉफिट का कितना सारा हिस्सा दान में देते हैं. रतन टाटा को लाखों लोग पसंद करते हैं क्योंकि वह हमेशा जमीन से जुड़े रहते हैं.

इसके अलावा नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) अपनी लाइफ में प्रियंका चोपड़ा से भी काफी प्रभावित हैं. नंदिनी का कहना है कि प्रियंका एक ब्यूटी क्वीन हैं और उनकी सक्सेस उन्हें काफी प्रभावित करती हैं. नंदिनी 59वां फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद अब भारत को मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में रिप्रेजेंट करेंगी. Read More – Stree 2 Release Date : हंसाने और डराने जल्दी आ रही है Stree 2, जानिए कब होगी रिलीज …

बचपन से बनना चाहती थीं मॉडल

नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) के परिवार के लोग बताते हैं कि नंदनी को बचपन से ही मॉडल बनने का शौक था. उन्होंने 3-4 साल की उम्र से ही मॉडल बनने का सपना संजो रखा था. नंदिनी गुप्ता 11 फरवरी को हुए मिस राजस्थान में चुनी गई थीं. उसके बाद फेमिना मिस इंडिया कॉम्पीटशन में हिस्सा लिया और जीत का परचम लहर दिया है.

बता दें कि मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2023 में नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) के सिर विनर का ताज सजा तो. श्रेया पूजा फर्स्ट और स्ट्रैल थौनाओजम फर्स्ट सेकेंड रनर-अप रहीं हैं.