Missing Minor Girls Case in Jalandhar: जालंधर. नॉर्थ हलके से एक ही स्कूल की गायब हुईं 2 नाबालिग सहेलियों के मामले में नई अपडेट सामने आई है. पता चला है कि दोनों लड़कियां एक साथ दो युवकों के साथ गायब हुई हैं. परिजनों का आरोप है कि उन्हें बहला कर साथ लेजाया गया है. इस मामले में थाना नम्बर 8 की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि आरोपी जम्मू के आस-पास कहीं घूम रहे हैं.
Also Read This: पंजाब पर ‘प्रदूषण का कहर’, सभी जिलों की AQI 100 के पार

तुरंत एक्शन लेने के आदेश दिए थे जिसके बाद थाना नम्बर 8 की पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. जांच में पता लगा कि आरोपी लड़कियों को साथ ले कर जम्मू के आस-पास घूम रहे हैं. पुलिस उनकी सही लोकेशन पता करवा रही है जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी. इस मामले में के.डी. भंडारी ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द नाबालिग बच्चियों को सही-सलामत बरामद करके उनके परिजनों के हवाले करे.
सही लोकेशन कर रहे ट्रेस (Missing Minor Girls Case in Jalandhar)
आपको बता दें कि चारों की सही लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जैसे ही पुलिस को उनकी लोकेशन पता चलती है वह जम्मू में उन्हें लेने जाएंगे. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इस मामले में सफलता मिलेगी.
Also Read This: पंजाब के तीन पवित्र शहरों में शराब-मांस की बिक्री पर पूरी तरह रोक, सीएम मान ने किया ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

