लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित महिला सशक्तिकरण रैली को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति जहां कार्यक्रम जहां मिसाल बना, वहीं अनेक राज्यों में भी इसे मान्यता मिली है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से नवरात्रि प्रारंभ हुई है. भारतीय परंपरा में यह शक्ति पूजा का अनुष्ठान है. नौंवी तिथि पर भगवान श्रीराम का जन्म हुआ. देवीपाटन शक्तिपीठ का अपना महात्म्य है. नवरात्रि में यहां दूरदराज से आकर भक्त मां के दर्शन करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2020 में मिशन शक्ति के तहत एक अभियान प्रारंभ किया था. तब भी मैं यहां आया था. बलरामपुर से उस कार्यक्रम को हमने आगे बढ़ाया था. मिशन शक्ति का कार्यक्रम प्रदेश में मिसाल बनी. इस कार्यक्रम को अनेक राज्यों में मान्यता मिली. आज जब नवरात्रि प्रारंभ हुई है, तब यूपी पुलिस ने दो कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं.

इसे भी पढ़ें – सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा, गायों को खिलाया चारा

सीएम योगी ने कहा कि पहली यात्रा मां पाटेश्वरी के इस पावन धाम बलरामपुर से प्रारंभ होकर बुंदेलखंड के ललितपुर पहुंचेगी. दूसरी यात्रा मां विंध्यवासिनी धाम से शुरू होकर गौतमबुद्ध नगर तक पहुंचेगी. रामनवमी पर पहली यात्रा ललितपुर और दूसरी यात्रा गौतमबुद्ध नगर में पहुंचेगी.

इसके पीछे उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन है. इस थीम पर यह यात्रा प्रारंभ हुई है. इस यात्रा को प्रारंभ कर खुशी की अनुभूति हो रही है. यह यात्रा जिन भी जिलों में जाएगी, वहां नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम करते हुए बढ़ेगी. बाइक से निकली यह यात्रा प्रतिदिन 80 से 120 किमी. तक चलेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक