राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के काफिले को सुरक्षागत कारणों से फ्लाईओवर में लगभग 15 मिनट रोकना पड़ा। इस मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट पर कहा है कि क्या कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार, गांधी परिवार नफरत से इतना भरा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खेला जाए। भगवान को धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है। वरना कांग्रेस, कांग्रेस सरकार और गांधी परिवार ने तो कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़
उन्होंने एक के बाद तीन ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि उनकी सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ किया गया, वो इस देश में पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जबावदारी राज्य सरकार की थी। ये प्रधानमंत्री की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं है, ये तो राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। यह आपराधिक षड्यंत्र है और देश की जनता इसके लिये कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि पीएम मोदी जन-जन के नेता हैं। पंजाब में कांग्रेस सरकार पराजय से भयभीत है और पार्टी हाईकमान की कठपुतली बनकर शासन की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। प्रधानमंत्री की सौगातें से पंजाब के नागरिकों को वंचित रखने का पाप कांग्रेस ने किया है।

कांग्रेस हमेशा से विकास, लोक कल्याण, गरीब उत्थान और राष्ट्र के नव निर्माण की विरोधी रही है। जब पंजाब में विकास के नए युग की शुरुआत होनी थी, तो उसे न सिर्फ बाधित किया गया, बल्कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही कर देश के साथ धोखा करने की नाकाम कोशिश की गई।

ओछी हरकतों के कारण देश कांग्रेसमुक्त होना चाहता है, तो क्या बौखलाहट में कांग्रेस नेता पद का दुरुपयोग कर ऐसी ही आपराधिक लापरवाही को अंजाम देंगे? सियासत में हार का बदला ऐसे लेने की कोशिश करेंगे? कभी लोकतंत्र का गला घोटने वाली कांग्रेस अब विभूतियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करेगी?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus