Mistakes To Avoid After Returning Home From Sun : बीते कुछ दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान की वजह में लोगों की हालत बेहाल हो जाती है. ऐसे में हर कोई सेहत का दोगुना ख्याल रखने और तेज धूप में यानी की दिन के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह देता है.क्योंकि तेज धूप से लू लगने का खतरा रहता है. लेकिन कई बार व्यक्ति को किसी जरूरी काम के कारण धूप में बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में वो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखते हैं. लेकिन कई बार धूप से घर वापस लौटकर कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.

इसलिए चिलचिलाती धूप से घर वापस लौटने के बाद आपको इन गलतियों को करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं क्या है वो गलतियां.

फ्रिज का पानी न पिएं (Mistakes To Avoid After Returning Home From Sun)

अक्सर लोग तेज धूप से घर वापिस आते ही फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं. लेकिन उन्हें इसकी बजाय कुछ मिनट रुककर नॉर्मल पानी पीना चाहिए. क्योंकि जब आप धूप से घर लौटते हैं तो आपके शरीर का तापमान ज्यादा होता है.ऐसे में अगर आप फ्रिज का ठंडा पानी पीते हैं तो इससे आपकी तबीयत खराब हो सकती है.

तुरंत खाना खाने से बचें

तेज धूप से वापस आने के बाद अक्सर भूख लगने के कारण लोग तुरंत खाना खा लेते हैं. लेकिन इस वजह से आपको कई बार डायरिया की समस्या भी हो सकती है. इसलिए ध्यान रखें कि अगर आप धूप से आए हैं, तो आधे घंटे बाद ही कुछ खाएं.

धूप से आकर न नहाएं

कई लोग गर्मी में घर लौटते ही नहाने लगते हैं जिससे उन्हें गर्मी से आराम मिले. लेकिन इससे भी हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. क्योंकि जब हम अचानक गर्मी से घर पहुंचते ही नहाते हैं तो इससे शरीर के तापमान में बदलाव आने लगता है. गर्मी और ठंडक की वजह से आपकी गले में खराश और जुकाम होने का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि गर्मियों में घर पहुंचते ही पहले कुछ देर आराम करें और कम से कम आधे घंटा बैठने के बाद नहाने जाएं.

AC के सामने न बैठें

घर पहुंचते ही लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एसी वाले रूम में बैठना पसंद करते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है. इसलिए गर्मियों में घर लौटने के बाद कुछ देर शरीर के टेंपरेचर को सामान्य होने दें और फिर कूलर या एसी वाले रूप में बैठें.