संतोष गुप्ता, जशपुर– जिले की मितानिनों को पिछले एक साल से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. इससे जिले की 3,628 मितानिन आर्थिक तंगी से गुजर ही हैं. आज दुलदुला एवं कुनकुरी विकासखंड में काम करने वाली सैकड़ों मितानीन कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को लिखित आवेदन देकर जल्द से जल्द प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग की है.

मितानिनों ने बताया कि साल 2018 में सिर्फ मई एवं अक्टूबर का ही प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुआ. और वर्ष 2019 में जनवरी व फरवरी माह का प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है.

गौरतलब है कि गांव में स्वास्थ्य विभाग का काम करने वाली मितानिनों को किसी प्रकार का मानदेय या वेतन सरकार की ओर से नहीं दिया जाता है. अपने गांव की गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए अस्पताल तक लेकर आती हैं. इसके बदले उन्हें निर्धारित प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. इसी तरह टीकाकरण, मलेरिया स्लाईड के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि दी जाती है. काम के आधार पर एक मितानिन माह भर में ढाई हजार से पांच हजार तक प्रोत्साहन राशि अर्जित करती है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के 3,628 मितानिनों को लगभग ग्यारह करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में उनके खाते जमा कराना है. आपको बता दें कि मितानिनों को प्रोत्साहन राशि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी किया जाता है.