दिलशाद अहमद, सूरजपुर। गर्मी का मौसम हो और आम की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता. ऐसे में दुनिया का सबसे महंगा आम जिसकी कीमत दो लाख 70 हजार रुपये प्रति किलो हो तब तो इस आम को हर कोई जानना चाहेगा. आम वैसे भी फलों का राजा होता है. गर्मी के सीजन में आम आपको हर जगह देखने को मिल जाएगा. भारत में यूपी और बिहार के आम बहुत ही प्रसिद्ध हैं और कई वैरायटी के आम छत्तीसगढ़ में मिलते हैं. जिसकी कीमत 50 रुपये से लेकर डेढ़ हजार रुपये किलो तक होते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कमलपुर में एक ऐसा आम का वृक्ष है. जिसका फल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2 लाख 70 हजार रुपये किलो के मूल्य है.
हा आपने सही सुना 2 लाख 70 हाजर जो पूरे विश्व का सबसे महंगा आम है. जो इन दिनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आम का नाम मियाजाकी है. मियाजाकी (Miyazaki) के नाम से फेमस ये आम जापान के मियाजाकी में पाया जाता है. जो अब छत्तीसगढ़ में भी उपलब्ध है.
कोल इंडिया के रिटायर्ड जीएम राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आम की खेती शुरू की. उन्होंने कुछ दिनों तक भारत में मिलने वाले कई तरह के आमों के पेड़ लगाया. फिर उनके मन में आया कि मैं भी विदेशी आम खेती कर सकता हूं और इसकी शुरुआत कर दी. उन्होंने अपने दोस्त की मदद से जापान से इंडिया आम के पौधे को मंगवाया, उसके कंडीशन के अनुसार आम के पौधे को लगाया. जिसमें 7 फल आए थे, जिसमें एक ही फल बच पाया जो 639 ग्राम का हुआ. जिसको रायपुर में विगत दिनों आम की एग्जीबिशन लगी थी जहां 200 से अधिक प्रजाति के आम प्रदर्शित किए गए. जिसमें इनके आम को सर्वश्रेष्ठ मान अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मूल्य आकलन किया गया और इस 639 ग्राम आम की कीमत 182270 रुपये आंका गया जो भारत में मिलने वाले आमों में सबसे महंगा आम है.
इस उपलब्धि से सूरजपुर जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम हर जगह हो रहा है. इनकी मेहनत और लगन ने बता दिया की अगर कुछ ठान ले तो जरूर पूरा होता है पर उसके लिए मेहनत और लगन होनी चाहिए. आज आम विश्व के सबसे महंगे आम की खेती से राजेन्द गुप्ता का नाम लोगों के जुबान पर है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg