बिलासपुर। गौरव पथ स्थित फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को रास डांडिया कार्यक्रम के आखिरी दिन लोगों ने जमकर डांडिया खेलने का लुत्फ उठाया. महाराणा प्रताप चौक रिंग रोड नंबर-2 पर ये एकेडमी है, जहां रास डांडिया का 3 दिवसीय आयोजन किया गया था. 25 सितंबर से शुरू हुए रास डांडिया का 27 सितंबर को समापन हुआ.
हर एज ग्रुप के लोगों ने रंग-बिरंगे परिधानों में पारंपरिक और फिल्मी गानों पर खूब डांडिया खेला. मशहूर सिंगर एंड टीवी फेम ईशान खान, इंडियाज गॉट टैलेंट की ऐश्वर्या पंडित, सारेगामापा लिटिल चैंप्स और यू ट्यूब फेम श्रेया जैन, सिंगर अपूर्व चौधरी ने अपने गीतों से समां बांध दिया.
मरवाही विधायक अमित जोगी ने भी खेला डांडिया
भाटिया फ्यूल्स के तत्वाधान में आयोजित रास डांडिया कार्यक्रम में मरवाही विधायक अमित जोगी, उनकी पत्नी ऋचा जोगी, पूर्व बीडीए अध्यक्ष अनिल टाह, बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह, पूर्व महापौर वाणी राव, अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह और भाटिया फ्यूल्स के चेयरमैन प्रिंस भाटिया मौजूद रहे.
मरवाही विधायक अमित जोगी ने भी डांडिया खेला. वे पारंपरिक गीतों पर डांडिया लेकर खूब थिरके.
अमित जोगी ने कहा कि भाटिया ग्रुप सराहनीय काम कर रहा है और लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखने में योगदान दे रहा है. वहीं उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने कहा कि ये नवरात्र सबके लिए खुशी लाए और मां सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें.
बीडीए अध्यक्ष अनिल टाह ने रास डांडिया के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा सबको शक्ति और ऊर्जा दे. वहीं विधायक सियाराम कौशिक ने कहा कि देश के दूसरे हिस्से की संस्कृति को अपनाना भी सराहनीय है. उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह ने कहा कि माता सबकी मनोकामना पूर्ण करे. बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव ने भी कहा कि ये नवरात्रि सबके लिए खुशी लाए और प्रदेश में खुशहाली आए.
कार्यक्रम में कई गरबा समितियों ने हिस्सा लिया. लोगों ने कई लजीज पकवानों का भी यहां लुत्फ उठाया. सुरक्षा के भी यहां बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे. आयोजन के लिए भाटिया ग्रुप के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने सभी को धन्यवाद दिया.
रास इंडिया कार्यक्रम में लल्लूराम डॉट कॉम, स्टेट्ल, डिगनिटी, श्री खाटूश्याम ज्वेलर्स, जेएमडी रियल एस्टेट एंड डेवलपर्स, स्काई जिम, एस्सार इंटरप्राइजेज, सुप्रीम पेट्रोलियम, शुभकदम, गुड़गुड़ कैफे, एचकेजीएन क्रेन सर्विसेज सहयोगी हैं.
रास डांडिया कार्यक्रम में बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस और बेस्ट ग्रुप का भी प्राइज दिया गया.