रायपुर– दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी समेत चार जवानों की हत्या मामले की जांच एनआई करेगी. लेकिन केस दर्ज करने से पहले एनआईए ने राज्य सरकार को सूचित नहीं किया. इस पर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा कि एनआईए का चिठ्ठी आज शाम हमें मिला है, हमें सूचित किया है कि एनआईए ने प्रकरण दर्ज किया है. उनके द्वारा जो जानकारी दिए गए हैं. उनका अध्ययन हमारे द्वारा किया जा रहा है.

बता दें कि 9 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर आईईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी थी. इसमें चार जवान शहीद हुए थे.

NIA दिल्ली ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 302, 396, 307 और 120 (बी) तथा भारतीय सशस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27, एवं विस्फोटक उप अधिनियम की धारा 3 और 5 व धारा 13 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया.