रायपुर. भूपेश बघेल ने अपने पहले बजट में विधायकों को बड़ा तोहफा देते हुए विधायक निधि की राशि को एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ करने की घोषणा की है.

विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा सरकार की ओर ताकना पड़ता है. ऐसे में एक करोड़ की राशि विधायकों को बड़ी कार्ययोजना को अंजाम देने से पीछे खिंचती थी. विधायक निधि की राशि को एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ किए जाने से अब विधायक बिना किसी परेशानी के अपने क्षेत्र के विकास के लिए राशि का आबंटन कर पाएंगे.

शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए 25 हाई स्कूलों का हायर सेकंडरी उन्नयन किया जाएगा. इसके अलावा मिडिल और प्रायमरी स्कूल के उन्नयन का प्रावधान किया गया है. इसके लिए बजट में 34 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

इसके अलावा बेमेतरा में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. बालोद में महिला महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी, वहीं प्रदेश के महाविद्यालयों में रिक्त 1347 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.