प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में धान खरीदी नहीं होने पर किसान आए दिन चक्काजाम व प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की माने तो जिले में बारदाना नहीं होने की बात कहते हुए धान खरीदी नहीं की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन बारदाना होने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ देते हैं, लेकिन इस बार सत्ता दल की विधायक ममता चंद्राकर खुद बारदाना की कमी को लेकर जिला प्रशासन पर आरोप लगाई हैं.

विधायक ने कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में किसानों को बारदाना कमी के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया है, तथा एक लाख बारदाना क्षेत्र के समितियों में उपलब्ध कराने की बात कही है.

इस मामले में वन परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि क्षेत्र में बारदाना कमी की शिकायत विधायक के द्वारा की गई. रविवार को ही बारदाना उपलब्ध करा दिया जाएगा. खाद्य विभाग की माने तो जिले में 29 लाख 30 हजार क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 96 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है यानी लगभग 28 लाख 81 हजार क्विंटल धान की अब तक खरीदी की जा चुकी है. जिनमें से 13 लाख क्विंटल धानका उठाव हो चुका है.

विगत वर्ष 27 लाख 80 हजार क्विंटल धान खरीदी किया गया था. वहीं बारदाना कमी की कोई समस्या नहीं होने बात विभाग के अधिकारियों द्वारा कही जा रही है. भले ही जिला प्रशासन व प्रदेश के मंत्री बारदाना की कमी की बात कही लेकिन जिले में आए दिन हो रहे चक्काजाम व समिति प्रबंधक को बंधक बनाये जाना जिला प्रशासन की बातों को झूठा साबित कर रहा है.

शुक्रवार को भी जिले के पंडरिया ब्लाक के कुकदूर, पाढी, रैतापार, बिरोडा,सुकली सलीहा, दामापुर समेत अन्य क्षेत्रों में तरेगांव, बोडला में भी किसानों ने प्रदर्शन किया था. इसके अलावा इससे पहले भी कई गांवों में किसानों ने बारदाना की कमी को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं.