कोडागांव। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सुबह शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे. जोबा पहुंचते ही विधायक मोहन मरकाम ने कहा किसानों के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है, बीजेपी कार्यकाल के 15 साल में सैकडों किसाानों की मौत हुई, बीजेपी ने किसानों को क्या दिया है.

मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 2.5 वर्ष में ही किसान हित में कर्जमाफी के साथ धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया. अब गोबर तक खरीद रही है. किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, जिसकी सराहना देशभर में हो रही है. इससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसका असर यूपी चुनाव में भी देखने को मिला है.

इसे भी पढ़ें : CG प्रधान आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक सप्ताह पहले ही हुआ था प्रमोशन

एतिहासिक बनेगा राम वन ग्राम हम धर्म की राजनिति नहीं करते हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, उसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में भगवान राम का ननिहाल है. 14 से 10 वर्ष छत्तीसगढ़ में भगवान राम ने गुजारे हैं. उन सभी मार्गों को हम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रहे हैं, तो भाजपा को पीड़ा क्यों हो रही है. समझ नहीं आता धर्म को राजनीति से जोड़ लोगों को बांटना चाहती है. कांग्रेस सभी धर्मों पर अपनी आस्था रखती है.

इसे भी पढ़ें : ढाई-ढाई साल के CM पद के फॉर्मूले पर मंत्री TS सिंहदेव का बयान, कहा- बंद कमरे में बात हुई है, जल्द आलाकमान लेगा फैसला

बता दें कि इस दौरान मोहन मरकाम के साथ युवा कांग्रेस के विशाल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव और युवा नेता दिनेश पटेल सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम समेत दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : 8वीं पास शातिर बनाता था पढ़े लिखों को शिकार, ऑनलाइन ठगी के मास्टर माइंड सहित 4 गिरफ्तार …