रायपुर– जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक इन दिनों अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह तरह के जुगत भिड़ाने में लगे हैं.  खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस मेरे खून में है,जेसीसी विधायकों के आपसी मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं.

विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के कांग्रेस में जाने की अटकलों के बारे में जब हमने जेसीसी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह से बात की,तो उन्होंने कहा कि देवव्रत और प्रमोद कांग्रेस में जाने के लिये लालायित हैं और वे दोनों कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव पर मुझसे चर्चा करने आये थे, लेकिन मैंने उनके प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया और कहा कि चूंकि दलबदल कानून से बचने के लिये पार्टी के तीन विधायकों को पार्टी छोड़ना होगा,तो आप रेणु जोगी से चर्चा करके देख लो. यदि वो जाना चाहें,तो फिर आप तीनों कांग्रेस में जा सकते हैं और मैं तो किसी भी हाल में कांग्रेस में शामिल नहीं होउंगा.

धर्मजीत सिंह के इस बयान पर जब हमने देवव्रत सिंह से बात की,तो उन्होंने कहा कि जेसीसी के कांग्रेस में विलय की बात तो पिछले डेढ साल से चल रही है. उस समय धर्मजीत सिंह ने कह दिया था कि अजीत जोगी सहित आप सभी लोग भले कांग्रेस में चले जाओ, लेकिन मैं नहीं जाउंगा.देवव्रत सिंह ने कहा कि धर्मजीत सिंह बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और. देवव्रत सिंह ने कहा कि अजीत  जोगी जब कोमा में थे,तब जोगी परिवार ने दस जनपथ में ये प्रस्ताव भेजा था कि जोगी की अंतिम इच्छा को देखते हुए जेसीसी का कांग्रेस में विलय कर दिया जाये.इस प्रस्ताव को लेकर स्वर्गीय अजीत जोगी और रेणु जोगी भी अहमद पटेल से मिल चुके थे.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में देवव्रत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी जीवित रहेंगी. हम बीजेपी में जा नहीं सकते,क्योंकि हमारा पूरा इतिहास और खून कांग्रेस का है.उन्होंने कहा कि सांवेधानिक रुप से हम जोगी कांग्रेस में बने रहेंगे. यदि चार में से तीन विधायक कांग्रेस में शामिल होने पर सहमत होते हैं और कांग्रेस पार्टी शामिल करने पर सहमति देती है,तो हम कांग्रेस में जायेंगे.देवव्रत ने कहा कि धर्मजीत सिंह हमेशा बीजेपी में जाने की बात करते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस में जाने से हमें कोई फायदा नहीं होगा,लेकिन मैंने तय कर लिया है कि मेरे खून में कांग्रेस है और मैं उचित समय आने पर कांग्रेस में शामिल हो जाउंगा..