बस्ती से सपा विधायक और जिलाध्यक्ष महेंद्रनाथ यादव को शहर में जमकर ट्रोल किया जा रहा है. निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज एक कार्यकर्ता ने शहर में उसके खिलाफ बेवफाई के पोस्टर लगा दिए हैं. हर तरफ इस पोस्टर की चर्चा हो रही है. वहीं, राजनीतिक हलकों में भी इसकी चर्चा हो रही है. लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. चुनाव के समय इस तरह की वायरल हो रही बातों से विधायक भी धंधे में हैं.

जानिए क्या है मामला

दरअसल, महेंद्र नाथ यादव बस्ती की सदर विधानसभा सीट से सपा विधायक हैं. वे सपा के जिलाध्यक्ष भी हैं. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने उनसे नगर निगम चुनाव में टिकट मांगा, लेकिन पार्टी का टिकट किसी और को मिल गया. इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बनाकर शहर में लगा दिए हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है.

कार्यकर्ता ने ये आरोप लगाए हैं

दरअसल, जो पंक्चर बनाने का काम कर रहा है. अकरम नगर निकाय चुनाव में पार्षद के लिए टिकट की मांग कर रहा था, लेकिन, पार्टी का टिकट किसी और को मिल गया। इसके बाद मो. अकरम का कहना है कि 22 साल तक पार्टी के लिए काम करने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इससे उन्हें काफी ठेस पहुंची है. इससे वह पार्टी से बागी हो गए हैं.

बागी होकर भरा पर्चा

टिकट नहीं मिलने से नाराज अकरम ने बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 21 से पार्टी से बगावत कर पर्चा भरा है. अब ये चुनावी मैदान में फंस गए हैं. उन्होंने ताल भी ठोकी है और विधायक पर हमलावर भी हैं. उनका पोस्टर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वजह से मो. अकरम भी चर्चा में हैं. हालांकि, चुनाव में क्या होगा, यह तो वक्त ही जाने, लेकिन, इतना तय है कि अब इस पोस्टर पर जमकर राजनीति होगी. विपक्षी पार्टियों के लोग जरूर निशाना बनाएंगे.

mla Photos viral basti sadar
mla Photos viral basti sadar

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus