भुवनेश्वर। ओडिशा के गोपालपुर विधायक प्रदीप कुमार पाणिग्रही जिन्हें बीजू जनता दल ( BJD) से निष्कासित कर दिया गया था वे आज भाजपा में शामिल हो गए. पाणिग्रही BJP के प्रदेश कार्यालय में भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए. Read More – केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने पुरी-कोणार्क रेल लाइन के लिए मंजूर किए 492 करोड़ रुपये

प्रदीप कुमार पाणिग्रही ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, ओडिशा सरकार राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं का अपहरण कर श्रेय ले रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को महत्वपूर्ण रूप से बदल दिया है. अब ओडिशा में भी बदलाव का समय आ गया है. अब समय आ गया है कि राज्य में अक्षम सरकार को हटाकर एक जन-हितैषी सरकार बनाई जाए. मैं ओडिशा के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे ओडिशा में भाजपा को पूर्ण बहुमत दें और उनकी सेवा करने का मौका दें.

बता दें कि बीजद ने 29 नवंबर, 2020 को “जनविरोधी गतिविधियों” को लेकर पाणिग्रही को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. दागी आईएफएस अधिकारी अभय कांत पाठक के बेटे आकाश कुमार पाठक के साथ कथित संबंध और नौकरी धोखाधड़ी में संलिप्तता सामने आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.