राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। कहते हैं न, इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी ने इसे सच कर दिखाया. रविवार की रात जब विधायक सावित्री मंडावी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से गुजर रही थीं, तो उन्होंने रास्ते में घायल पड़े एक युवक को देखकर अपने काफिले की गाड़ी रुकवाई. इसके बाद उन्होंने फौरन उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया.

जानकारी के अनुसार, विधायक सावित्री मंडावी चारामा से कांकेर जा रही थीं, तभी रास्ते में उन्होंने सड़क पर घायल युवक को देखा. उन्होंने तुरंत काफिले को रुकवाया और साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों से युवक की हालत की जानकारी ली. जब पता चला कि युवक जीवित है, तो उन्होंने बिना देर किए वाहन से घायल को जिला अस्पताल कांकेर भेजवाया. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को भी सूचना दी, साथ ही चिकित्सकों को भी अवश्यक निर्देश दिए.