बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के राज्योत्सव कार्यक्रम में विधायक शैलेष पाण्डेय को नहीं बुलाए जाने और विशेष सम्मान नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. विधायक ने कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर पर सरकार का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्हें तत्काल बिलासपुर से हटाए जाने और राजद्रोह का केस लगाने की मांग की है. विधायक शैलेष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है.

विधायक शैलेष पाण्डेय ने सीएम भूपेश को लिखे पत्र में कहा है कि अत्यंत खेद के साथ आपको कहना पड़ रहा है कि बिलासपुर के कलेक्टर डाॅ. सांराश मित्तर आपकी सरकार का और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान लगातार कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आम जनता से जुड़कर कार्य कर रही है. आपके नेतृत्व में शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य जनप्रतिनिधि कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर कलेक्टर जनता का अपमान कर रहे हैं. जनता से चुने हुए सभी जन प्रतिनिधियों का भी अपमान कर रहे हैं.

राज्योत्सव 2021: जिला प्रशासन पर भड़के बीजेपी सांसद संतोष पांडेय, कहा- जिले में लगातार मेरे साथ हो रहा प्रोटोकॉल का उल्लंघन

1 नवंबर हमारे राज्य का स्थापना दिवस है. इस दिन आपके निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम किया जाना था. मुख्य अतिथि किसको बनाना है, यह सूची शासन की तरफ से सभी जिले में भेजी गई थी. जिले में अन्य अतिथियों का चयन कलेक्टर साहब को करना था. मैं समझता हूं राज्य स्थापना दिवस में तो सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के विधायक गण को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था. जनता से निर्वाचित विधायक सत्ता पक्ष के हैं, जो कि आपकी सरकार का अंग भी है. उनको आमंत्रित नहीं किया गया. अन्य भी जनप्रतिनिधि जैसे की महापौर, सभापति, ज़िला पंचायत अध्यक्ष सम्मान पूर्वक कार्ड में लिखकर आमंत्रित नहीं किया गया था.

शैलेष पाण्डेय ने आगे लिखा है कि दूसरे जिले जैसे GPM ज़िला, मुंगेली ज़िला के भी कार्ड देख सकते है, जहां के कलेक्टर सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक राज्योत्सव में अतिथि बनाकर बुलाया, लेकिन बिलासपुर कलेक्टर का तानाशाही रवैया अपना कर आपकी सरकार का और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं. जैसे केवल सामान्य कार्ड आम आदमी को जैसे कार्ड भेजते है, वैसे ही कार्ड भेज दिया गया. जिस पर मुख्य अतिथि ने भी नाराजगी व्यक्त किया. कलेक्टर का किया यह कार्य जनता का सरकार का अपमान है, जो कि राजद्रोह की श्रेणी आता है.

विधायक शैलेष पाण्डेय ने CM और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कहा- कोरोना योद्धा मानकर पत्रकारों को भी लगे टीका

प्रशासन के अधिकारी आए दिन इस प्रकार का अपमान करते रहते हैं. जिससे की आपकी सरकार की छवि और आपके चुने हुए जन प्रतिनिधियों की छवि धूमिल हो रही है. जिस कारण जनता में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है. जिन जन प्रतिनिधियों को जनता चुनकर भेजती है, यदि हमारी सरकार में उनका अपमान होगा, तो मैं समझता हूं कि यह अपमान आपका भी अपमान है. विधायक शैलेष पाण्डेय ने सीएम भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि बिलासपुर कलेक्टर डाॅ. सांराश मित्तर को तत्काल बिलासपुर से हटाए जाने और इनके खिलाफ राजद्रोह की कार्रवाई करने की मांग की है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus