रायपुर। कोरोना महामारी के खिलाफ राज्य सरकार की जंग लगातार जारी है. इसी के तहत 18+ लोगों को एक मई से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी की जा चुकी है. इस बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने 18+ उम्र के पत्रकारों को टीकाकरण करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को पत्र लिखा है.
पत्र के जरिये उन्होंने सरकार से मांग की है कि पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा माना जाए. उन्होंने कहा कि महामारी के पहले दिन से ही अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह पत्रकार भी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, जो कि काफी सराहनीय है. बिलासपुर नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने सरकार को लिखे पत्र में कहा कि सरकार को पत्रकारों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करने निवेदन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगत रहे किसान
विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि राज्य के पत्रकारों को कोरोना वॉरियर की श्रेणी में रखते हुए टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता देने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से मांग की गई है. जिससे उनका हौसला बढ़े और वह जमीनी स्तर पर बेहतर रूप से कार्य कर सकें.
इसे भी पढ़ें- अब नहीं बजेंगी शहनाइयां: शादियों पर लगी रोक, जारी अनुमति के आदेश भी हुए निरस्त
पत्र में लिखा गया है कि आज राज्य में कोरोना-19 महामारी के दूसरे लहर से पीड़ित है. ऐसे में शुरुआत से ही इस जंग में प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के पत्रकार साथी कोरोना की रोकथाम और जांच, टीकाकरण आदि से संबंधित पल-पल की खबरों को प्रचारित व प्रसारित कर जनता और सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कर रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में पत्रकार साथियों और उनके परिवार की सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है. हमें उनके योगदान को भी ध्यान में रखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता: जवानों से भरी बस को ब्लास्ट कर उड़ाने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार
नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के नाम लिखे इस पत्र में कहा है कि राज्य में बड़ी संख्या में कोविड-19 से संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. राज्य में पिछले चौबीस घंटों में यहां कोरोना के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 229 लोगों को कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवानी पड़ी. राज्य में फिलहाल 1 लाख 21 हजार एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक 6 लाख 14 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. अब तक कुल 8 हजार 810 मरीजों की जान जा चुकी है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..