Bihar News: अररिया जिले के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव कुमार मल की भीड़ के हमले के बाद मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी एसपी ने दी है. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में गांजा तस्कर अनमोल यादव के आने की सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल छापामारी में गई थी. जहां अनमोल यादव को पुलिस ने पकड़ लिया था. 

पुलिस पर हमला 

इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस पर हमला करके उसको छुड़ा लिया. इसी क्रम में एएसआई गिर कर अचेत हो गए. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर के रहने वाले थे, जो फुलकहा थाना में 2 वर्षों से पदस्थापित थे.

पटना में रहता है परिवार 

पिता अनिल मल हैं. मौत का स्पष्ट कारण पुलिस नहीं बता रही है. मृतक की 2 बेटी है. परिवार पटना में रहता है. नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है. घटना बीते रात लगभग एक बजे की है. स्वजन पटना से अररिया पहुंच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया महिलाओं को ‘पिंक गिफ्ट’, इन जिलों में दौड़ेंगी ये गुलाबी बसें