संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में मोबाइल की बैटरी फटने से युवक की मौत हो गई. घटना के दौरान युवक मोबाइल पर बात कर रहा था. तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
दरअसल घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के छपडौर गांव की है. यहां गांव में रहने वाला युवक राम साहिल पाल मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान उसके मोबाइल की बैटरी फट गई. इस हादसे में राम साहिल पाल बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जबलपुर ले जाते समय ग्राम देवरी के पास युवक ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें ः खबर का असर: बॉलीवुड लीजेंड किशोर कुमार का जर्जर मकान बनेगा स्मारक
जानकारी के मुताबिक युवक काफी देर से फोन का इस्तेमाल कर रहा था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि फोन गर्म हो गया हो और उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो गया. जैसे ही फोन फटा तो इससे युवक के सिर का बांया हिस्सा बुरी तरह से चोटिल हो गया. काफी खून भी बह गया था. इस हादसे में युवक के मस्तिष्क में भी चोट आई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची गई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कराया. युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय ने बीजेपी और संघ पर लगाया अवैध कब्जे के आरोप, कहा- क्या सरकार माफियाओं को जमीन के अंदर गाड़ेगी
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक