Mobile Photography: सोशल मीडिया और डिजिटल वर्ल्ड में फोन से फोटोग्राफी अब आम हो गई है. किसी के पास स्मार्टफोन हो और वो फोटो न क्लिक करता हो ऐसा कम ही देखने मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि अच्छी फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरा ही जरूरी होता है. लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है. आप मोबाइल कैमरे की मदद से भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. यदि आप अपने फोन कैमरे के साथ बेहतरीन फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है. यहां हम आपको कुछ उपयोगी टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोटोग्राफी स्लिक को बड़ा पाएंगे.

अपने स्मार्टफोन कैमरे को जानें

अच्छी फोटोग्राफी के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरे से ठीक से परिचित होना चाहिए. क्या इसमें मैनुअल सैटिंग्स हैं? यदि हां, तो उन्हें भी जानें. फोकस और ऐक्सपोजर जैसे फीचर्स पर खास ध्यान दें. अलग अलग सैटिंग्स का इस्तेमाल कर पिक्चर क्लिक करें और और उन्हें कंपेयर करें. आप अलग-अलग सैटिंग का इस्तेमाल करते हुए जितनी ज्यादा तस्वीरें खीचेंगे, आप उतना ही डिफरेंट लाइट और एंगल में कैमरा इस्तेमाल करना सीख जाएंगे.

कैसे बनाए बेहतर फ्रेम

फोटो के बेहतर फ्रेम के लिए रुल ऑफ थर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कम्पोज्ड ब्यूटीफुल मोबाइल फोटो मिलती है. यह फोटो शानदार एक्सपोजर, के साथ बेहतरीन कंपोजीशन के साथ आती है. एक बेहतरीन फोटो के लिए कंपोजीशन काफी जरूरी होता है. इसलिए हमेशा मेन सब्जेक्ट और फोकल प्वाइंट के लिए रुल ऑफ थर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. मतलब मेन ऑब्जेक्ट को फ्रेम के सेंटर में न रखकर अलग रखना चाहिए. इसके लिए सिंपल कैमरा ग्रिड का इस्तेमाल करना चाहिए. कैमरा ग्रिड का इस्तेमाल करने कि लिए फोन की सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करना होगा. इससे व्यू फाइंडर के फ्रेम में आपको वर्टिकल और होरिजेंटल लाइन दिखेंगी.

सही लाइटिंग

लाइटिंग फोटोग्राफी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हो सके तो स्ट्रीट लाइट या प्राकृतिक लाइट का उपयोग करें. लो-लाइट में फोटोग्राफी करते समय आर्टिफिशियल लाइट का इस्तेमाल करें. कोशिश करने की लाइट, ऑब्जेक्ट की अपोजिट डायरेक्शन में हो. आप लो-लाइट में लाइट के साथ क्रिएटिव कंपोजिशन भी कर सकते हैं. यानी आप ऑब्जेक्ट के किसी खास भाग को हाईलाइट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक्सपोजर को करें ठीक

फोटोग्राफी के लिए लाइट काफी अहम रोल अदा करती है. फोटोग्राफी के दौरान अगर ज्यादा या फिर कम मात्रा में लाइट पड़ती है, तो फोटो की क्वालिटी खराब हो सकती है. ऐसे में अच्छी फोटो के लिए सही मात्रा में लाइट की जरूरत होती है. ऐसे में फोटो क्लिक करने से पहले एक्सपोजर को सेट कर लेना चाहिए. एक्सपोजर सेट करना काफी आसान होता है. फोटो लेते वक्त टैप करके फोकस को सेट किया जा सकता है. साथ ही ऊपर और नीचे साइड स्वाइप करके एक्सपोजर को सेट किया जा सकता है. हालांकि मैन्युअली तरीके से फोटो ब्राइटनेस सेट करने का तरीका हर एक स्मार्टफोन में अलग-अलग होता है. अगर सही से फोटो के एक्सपोजर को सेट किया गया है, तो फोटो की कलर डिटेल साफ नजर आएगी.

एडिटिंग में आजमाएं हाथ

गूगल प्ले पर बहुत से फ्री एडिटिंग एप्स उपलब्ध हैं. इनसे फोटो को एडिट किया जा सकता हैं, लेकिन आप खुद को सिर्फ स्मार्टफोन के एडिट ऑप्शन तक सीमित न रखें. आप एडिट एप का इस्तेमाल तस्वीरों में ज्यादा एलिमेंट जोड़ने के लिए करें जैसे डेप्थ, टोन और मूड. कई एप्स ’वन-टच’ फिक्स.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें